PATNA : हाईस्कूल, प्लस टू स्कूलों के साथ ही प्रारंभिक स्कूल के शिक्षकों के खाली पदों के लिए शिक्षा विभाग ने जिलों से एक बार फिर ब्योरा तलब किया है। जानकारी के मुताबिक जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे मार्च, ख्0क्7 तक रिक्त होने वाले पदों का विवरण सरकार को दें। इन रिक्तियों का आकलन करने के बाद ही शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

हाईकोर्ट ने दिया था निर्देश

पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्तियों का ब्योरा लिया था। जिलों ने शिक्षा विभाग को दी जानकारी में बताया था कि फिलहाल प्रारंभिक स्कूलों में 8म् हजार, हाई स्कूल में पांच से सात हजार तथा प्लस टू स्कूलों में बारह हजार पद रिक्त हैं। अब नए सिरे से मार्च ख्0क्7 तक की रिक्तियां प्राप्त कर विभाग नए साल के प्रारंभ से शिक्षक बहाली की कार्य योजना बना रहा है।

इसलिए हो रही कवायद

सरकार का प्रयास है कि मार्च, ख्0क्7 तक होने वाली रिक्तियों का आकलन कर दिसंबर महीने में पात्रता परीक्षा आयोजित की जाए और नए साल के प्रारंभ होते ही प्रारंभिक से लेकर हाई स्कूल तक में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का काम शुरू किया जाए।

किन स्कूलों में कितने खाली

प्रारंभिक स्कूलों में 8म् हजार

हाई स्कूल में पांच से सात हजार

प्लस टू स्कूलों में बारह हजार पद रिक्त