- 450 ग्राम पंचायतों के 578 स्कूलों पर पड़ा था छापा, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अनुदेशक मिले गैर हाजिर

- 5 स्वास्थ्य केंद्र मिले बंद, पूरे स्टाफ का वेतन रोका, 3 दिन में मांगा गया स्पष्टीकरण, सीएमओ करेंगे जांच

<- ब्भ्0 ग्राम पंचायतों के भ्78 स्कूलों पर पड़ा था छापा, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अनुदेशक मिले गैर हाजिर

- भ् स्वास्थ्य केंद्र मिले बंद, पूरे स्टाफ का वेतन रोका, फ् दिन में मांगा गया स्पष्टीकरण, सीएमओ करेंगे जांच

BAREILLY:

BAREILLY:

सीडीओ सत्येंद्र कुमार की ओर से ब्भ्0 ग्राम पंचायतों के विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों पर डलवाए गए छापे में क्7फ् लोग गैर हाजिर रहे। इन सभी के वेतन पर रोक लगा दी गई। साथ ही तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया। यही नहीं जो डॉक्टर, कर्मचारी या शिक्षक मेडिकल पर मिले हैं, उनकी जांच के लिए सीडीओ ने सीएमओ की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड गठित किया है। इन सभी को विकास भवन बुलवाकर जांच होगी। इसकी तैयारी करने के आदेश बीएसए चंदना इकबाल यादव को दिए हैं।

गैरहाजिर को नोटिस जारी

ब्भ् जिला स्तरीय अधिकारियों की जांच में निरीक्षण के दौरान भ्78 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से एक दर्जन बंद मिले। क्ख्फ् गैरहाजिर प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र गैर हाजिर रहे। दो दर्जन ऐसे शिक्षक मिले, जो मेडिकल पर बताए गए। इसी तरह स्वास्थ्य उप केंद्र धनेटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा मीरनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती, स्वास्थ्य केंद्र ऊर्जा गांव आदि बंद मिले। यहां तैनात फ्0 डॉक्टर व कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश सीएमओ को दिए गए। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कांधरपुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चंपतपुर में भी कई कर्मचारी गैर हाजिर रहे। इनके वेतन काटने के आदेश दिए गए।

गैर हाजिर मिले शिक्षक, डॉक्टर व अन्य स्टाफ के वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। मेडिकल पर मिले लोगों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है। सीएमओ कार्रवाई करेंगे।

सत्येंद्र कुमार, सीडीओ