-राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में सभी शिक्षक संगठनों का फैसला

- जेपी मेहता नगर निगम कॉलेज में भी शिक्षकों ने कॉपियां नहीं जांची

कई वर्षो से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के प्रति शिक्षकों का गुस्सा फूट रहा है। हालांकि अभी सिर्फ माहौल बन रहा है लेकिन यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो शिक्षक पूरी तरह से मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे। रविवार को राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में सभी शिक्षक संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने एक साथ कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। उधर, जेपी मेहता इंटर कॉलेज में भी शिक्षकों ने कॉपियां नहीं जांची। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय मिले एवं समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। इसके अलावा मान्यता की धाराओं में परिवर्तन करके शिक्षकों को उनका अधिकार मिले। मूल्यांकन कार्य बहिष्कार करने वाले शिक्षकों में शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष मायाशंकर यादव, चेतनारायण गुट के जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल, पांडेय गुट के जिलाध्यक्ष हरिनाथ यादव, वित्त विहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष भानूशंकर त्रिपाठी, शिक्षक महासभा राजेंद्र सिंह गुट के जिलाध्यक्ष जयशंकर दुबे, शिक्षक महासभा उमेश द्विवेदी गुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, शिक्षक महासभा उमेश द्विवेदी गुट के जिला संगठन मंत्री असीम चौबे और प्रिंसिपल महासभा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे शामिल रहे। दूसरी ओर जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज में बहिष्कार कार्य में विभिन्न शिक्षक संगठनों के आदि पदाधिकारी शामिल रहे।