- पहुंचे शिक्षक नेता, थाने में की नारेबाजी, रवैया सुधारे पुलिस

फीरोजाबाद : थाना लाइनपार के प्रभारी निरीक्षक के व्यवहार पर गुरुवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। शहर के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक की कार का चालान काटने के साथ में इंस्पेक्टर द्वारा कहे गए शब्दों पर शिक्षक बिफर गए। शिक्षक से अभद्रता की खबर पर अनेक शिक्षक नेता मौके पर पहुंच गए। शिक्षक ने जुबां खोली तो क्षेत्रीयजन भी बीते दिनों होने वाली घटनाओं को लेकर थाने में पहुंच गए। जनता ने थाने का घेराव किया।

घटना गुरूवार सुबह 9.30 बजे की है। तिलक इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक पंकज भारद्वाज थाना लाइनपार क्षेत्र के मुहल्ला लेबर कॉलोनी में रहते हैं। वह अपनी कार वैगन-आर संख्या यूपी83एएफ 1011 से अपने कॉलेज जा रहे थे। रेलवे फाटक बंद होने के कारण उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर दी। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक वहां आ गए और कार के कागजात मांगे। शिक्षक ने उन्हें कागज दिखा दिए। आरोप है प्रभारी निरीक्षक ने सिपाही को गाड़ी का चालान काटने को कहा। शिक्षक ने कारण पूछा तो प्रभारी निरीक्षक भड़क गए। सड़क पर कार खड़ी करने पर चालान काटने की बात कही। आरोप है प्रभारी निरीक्षक ने गालीगलौज की। पंकज भारद्वाज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी हैं। ऐसे में खबर मिलने पर संघ जिलाध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक लेबर कॉलोनी पहुंच गए। क्षेत्रीयजन भी आ गए। शिक्षक एवं क्षेत्रीयजनों ने थाने का घेराव किया। यहां भी दोनों के बीच में हॉट-टॉक हुई। क्षेत्रीयजनता ने भी खरी खरी सुनाईं। आक्रोश देख प्रभारी निरीक्षक बैकफुट पर आ गए। उन्होंने खुद चालान भरते हुए कार को छोड़ दिया। इस पर शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान शिवशंकर शर्मा, महेश राजौरिया, राजकुमार उपाध्याय, डॉ। अजय कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, मुकेश यादव, भूरी सिंह, गुलाम मुहम्मद, कुंवर अशरफ अली, जुल्फिकार अली, अमर सिंह, शिव प्रताप, अनुराग, किशन यादव, ललित यादव आदि मौजूद रहे।