- नई अंशदायी पेंशन योजना में कटौती की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

- उपशिक्षा निदेशक द्वितीय को योजना के अन्तर्गत शीघ्र कटौती शुरू कराने से संबंधित ज्ञापन सौंपा

ALLAHABAD: नई अंशदायी पेंशन योजना में कटौती की मांग को लेकर मंडे को शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के मेंबर्स व शिक्षक मौजूद रहे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ठकुराई ने कहा नई पेंशन योजना, नई आर्थिक नीतियों की देन है। इन नीतियों ने देश के सामने कई गंभीर संकट पैदा किए हैं। इसमें महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा के अवसरों की असमानता सहित अन्य कई बातें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी ट्रेड यूनियनों को एकजुट होकर संघर्ष करने का समय आ गया है। प्रदर्शन के बाद संघ के मेंबर्स ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप शिक्षा निदेशक द्वितीय मनोज कुमार द्विवेदी व वरिष्ठ वित्त एंव लेखाधिकारी आरबी सिंह को सौंपा।

सीनियर बेसिक शिक्षकों ने भी किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षकों ने भी अपनी मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय में बेसिक कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले भर से आए शिक्षक नेताओं ने अपनी बात रखी। प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि लंबे समय से संघ की ओर से शासन के पास भेजी गई मांगों पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब आर पार के संघर्ष का समय आ गया है। अगर सरकार शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लंबित मांगों पर सही निर्णय नहीं लेगी, तो शिक्षक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन में प्रांतीय संरक्षक तपेश्वरी पाण्डेय समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

बेसिक शिक्षकों की मांगें

- समस्त स्थाई मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों को अनुदानित किया जाए

- उच्चीकृत विद्यालयों में नियुक्तियां सेवा नियमावली क्978 से की जाएं

- वर्ष ख्00म् में एक हजार अनुदानित विद्यालयों में शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए

- बीएड को क्978 से अर्ह माना जाए व प्रधानाचार्य का पद पदोन्नत से भरा जाए

- त्रिभाषा योजनान्तर्गत अनुदान प्राप्त कर रहे शिक्षकों को भी सेवानिवृत्त तथा अनुदान दिया जाए

इसके साथ ही अन्य लंबित मांगों को इसमें शामिल किया गया है