टीमों ने जताया शोक
भारतीय क्रिकेट टीम ने फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद यहां 2 दिवसीय अभ्यास मैच रद्द किए जाने के बाद कल एडिलेड ओवल की नेट सुविधाओं का इस्तेमाल किया और इंडोर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के सम्मान में भारतीय टीम ने एडिलेड ओवल में मुख्य मैदान का इस्तेमाल नहीं किया और इस दिवंगत क्रिकेटर के सम्मान में सभी भारतीय खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे. दक्षिण आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने एडिलेड ओवल में ह्यूज की कैप, जर्सी और बैट को उनकी याद में मैदान के मुख्य विकेट पर रखा. हालांकि पहले टेस्ट पर संदेह के बादल के बावजूद भारतीय टीम एडिलेड ओवल में रविवार को भी अभ्यास करेगी और सोमवार को ब्रिसबेन के लिए रवाना होगी.


परिवार चाहता है मैच हो
संघ के सीईओ कीथ ब्रेडशा ने कल प्रेस कांफ्रेंस में इस मुश्किल समय में ह्यूज और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताने वालों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस दुख को हम शब्दों में नहीं बयां कर सकते हैं. हम उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं जो फिलिप ह्यूज के समर्थन और उनका ख्याल रखने के दौरान हमारे साथ है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 4दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होना है. ब्रेडशा ने भी इस बीच कहा कि मैच को लेकर कोई भी फैसला करते हुए ह्यूज के परिवार की भावनाओं को भी ध्यान में रखा जाएगा. उन्होंने कहा, फिलहाल इतना जरूर सुनने में आ रहा है कि ह्यूज का परिवार चाहता है कि पहला टेस्ट हो. बेशक यह खिलाड़ियों के लिए एक सवाल है और हमें खिलाड़ियों का ध्यान है और इस मुश्किल समय में हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk