पहले स्थान पर रही अफ्रीका

टीम इंडिया को एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख पर आइसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहने के लिए टयूजडे को 265000 डॉलर का चेक मिला, जबकि पहले स्थान पर रही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को 475000 डॉलर मिले.

और किसे मिले कितने डॉलर

दक्षिण अफ्रीका नंबर एक टेस्ट टीम रही जबकि आस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 370000 डॉलर मिले. चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड की टीम को 160000 डॉलर मिले. दक्षिण अफ्रीका अगस्त 2012 से दुनिया की नंबर एक टीम है और आस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह चौथी टीम है.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk