कोहली के लिए होगी कड़ी परीक्षा

गौरतलब है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंगूठे की चोट के कारण चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह इसमें विराट कोहली कप्तानी करेंगे. यह कोहली के लिए बड़ा टेस्ट है, क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी भी इतने बड़े मुकाबले में कप्तानी नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर उतरना कोहली के लिए खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका है. हालांकि यह उतना आसान भी नहीं है. अगर पहले मैच में भारत का प्रदर्शन खराब रहा, तो बाकी सीरीज में उसका मनोबल नीचे चला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग नई ही है इंडियन टीम

इस बार इंडियन टीम में शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, ऋद्धिमान साहा, नमन ओझा, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और वरुण एरोन जैसे खिलाड़ी हैं. इनमें से अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ टेस्ट मैच में उतरेंगे.

कुछ ऐसी है दोनों टीमों की स्थिति

भारतीय टीम जब भी विदेशी दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने जाती है तो उसकी शक्ति आधी ही रह जाती है. ऐसा खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ इसी महीने टेस्ट सीरीज में 0-2 से पराजय का सामना करना पड़ा है, लेकिन यह हार उसे संयुक्त अरब अमीरात में मिली थी. अपनी धरती पर लौटते ही वे फिर से ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी आक्रामक और मजबूत हो जाएंगे. वहीं भारत विदेश में अपनी पिछली तीनों टेस्ट सीरीज हार चुका है. पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 0-1 से, इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर इतने ही मैचों की सीरीज में भी 0-1 से और जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में हुई पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से पराजय मिली थी.

Hindi News from Cricket News Desk

कोहली के लिए होगी कड़ी परीक्षा

गौरतलब है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंगूठे की चोट के कारण चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह इसमें विराट कोहली कप्तानी करेंगे. यह कोहली के लिए बड़ा टेस्ट है, क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी भी इतने बड़े मुकाबले में कप्तानी नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर उतरना कोहली के लिए खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका है. हालांकि यह उतना आसान भी नहीं है. अगर पहले मैच में भारत का प्रदर्शन खराब रहा, तो बाकी सीरीज में उसका मनोबल नीचे चला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग नई ही है इंडियन टीम

इस बार इंडियन टीम में शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, ऋद्धिमान साहा, नमन ओझा, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और वरुण एरोन जैसे खिलाड़ी हैं. इनमें से अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ टेस्ट मैच में उतरेंगे.

कुछ ऐसी है दोनों टीमों की स्थिति

भारतीय टीम जब भी विदेशी दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने जाती है तो उसकी शक्ति आधी ही रह जाती है. ऐसा खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ इसी महीने टेस्ट सीरीज में 0-2 से पराजय का सामना करना पड़ा है, लेकिन यह हार उसे संयुक्त अरब अमीरात में मिली थी. अपनी धरती पर लौटते ही वे फिर से ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी आक्रामक और मजबूत हो जाएंगे. वहीं भारत विदेश में अपनी पिछली तीनों टेस्ट सीरीज हार चुका है. पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 0-1 से, इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर इतने ही मैचों की सीरीज में भी 0-1 से और जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में हुई पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से पराजय मिली थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk