'गो कार्टिंग' दरअसल मौज-मस्ती के लिए एक सीमित जगह में तेज़ ड्राइविंग का मौक़ा होता है। शुक्रवार को हारने के बाद और सिडनी से पर्थ पहुँचने के बाद सोमवार को टीम ने छुट्टी का दिन रखा। टीम के कई खिलाड़ी दिन भर होटल में ही रहे और शाम को गो कार्टिंग के लिए यहाँ मशहूर कार्ट वर्ल्ड पहुँच गए।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा, सचिन तेंदुलकर, रिद्धिमान साहा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और विनय कुमार ने रफ़्तार का जमकल लुत्फ़ उठाया। इस तरह पिछले तीन दिनों में टीम ने कोई अभ्यास नहीं किया।

अख़बारों में आलोचना

ऐसे में द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अख़बार ने लिखा- 'शर्मनाक- भारतीय टीम ने नेट्स के बजाए गो कार्टिंग को प्राथमिकता दी'। अख़बार के मुताबिक़ जब फ़ैंस ने ईशांत शर्मा को तंग किया और एक ने उनसे कहा कि 'आप गो कार्टिंग के बजाए प्रैक्टिस करें नहीं तो सिरीज़ में 3-0 से पिछड़ जाएँगे तो शर्मा ने उसे उंगली से सैल्यूट किया.' यानी ईशांत शर्मा ने उंगली से अभद्र इशारा किया।

हेरल्ड सन अख़बार में रॉबर्ट कैडिक लिखते हैं कि 'भारतीय टीम गो कार्टिंग में जाकर ड्रामे में फँस गई है। तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा पर जब कुछ दर्शकों ने फ़ब्तियाँ कसीं तो उन्होंने उंगली दिखाकर अपनी टीम के लिए और समस्या खड़ी कर दी.'

वहीं सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड ने लिखा कि 'भारतीय टीम ने ड्राइविंग का अभ्यास किया मगर क्रिकेट की ड्राइविंग नहीं बल्कि गो कार्टिंग की ड्राइविंग.'

सिडनी में पारी से हार मिलने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि अगले कुछ दिनों में टीम के कुछ खिलाड़ी ज़्यादा अभ्यास करना चाहते हैं मगर कुछ खिलाड़ी 'डी स्ट्रेस' करना चाहेंगे यानी कि तनाव मुक्त होने की कोशिश करेंगे। अब शायद टीम 'डी स्ट्रेस' हो चुकी है क्योंकि मंगलवार को खिलाड़ी नेट्स पर अभ्यास करने पहुँचे।

International News inextlive from World News Desk