- दीपक शर्मा व उनके पुत्र की शिव चौक पर हुई श्रद्धांजलि सभा

- लोगों में कैंट बोर्ड के प्रति आक्रोश, धरने पर बैठे

- सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजा देने की मांग

- आरआर मॉल गिराने में मारे गए लोगों की याद में कैंडल मार्च

Meerut। शनिवार को बंगला 210बी के आरआर मॉल ध्वस्तीकरण में मारे गए दीपक शर्मा व उनके पुत्र आकाश को सोमवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। शिव चौक सदर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं कई सामाजिक संगठन व छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला।

कैंट बोर्ड के प्रति आक्रोश

श्रद्धांजलि सभा में लोगों में कैंट बोर्ड के प्रति खासा आक्रोश था। लोग ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की।

परिजनों के नहीं रूक रहे आंसू

श्रद्धांजलि सभा में दीपक शर्मा की पत्‍‌नी, बेटी व अन्य परिजनों के आंखों रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। सभी रो-रोकर बुरा हाल था। अन्य लोग परिजनों को ढांढस बांध रहे थे।

विधायक और महापौर पहुंचे

श्रद्धांजलि सभा में कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। इसके अलावा संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, पूर्व पार्षद जगमोहन शाकाल, भाजपा महानगर महामंत्री महिला मोर्चा सरला शर्मा सहित सैंकड़ों लोग श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे।

धरने पर बैठे लोग

कैंट बोर्ड के सभी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठ गए। लोगों ने हाथ में तख्ती ले रखी थी। जिस पर हत्यारों को फांसी दो लिख रखा था।

छात्रों ने निकाल कैंडल मार्च

डीएन डिग्री कॉलेज के छात्र नेता भानू चौधरी व अजय तालियान के नेतृत्व में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च हनुमान चौक आबूलेन से वेस्ट एंड रोड होते हुए बंगला नंबर 210 बी पर समाप्त हुआ। उधर अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने भी कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च भैंसाल मैदान से शुरू होकर सदर बाजार, दाल मंडी और सर्राफा होते हुए घटना स्थल पर समाप्त हुआ।