बीएचयू के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट की स्टूडेंट को अक्सर ही करता था परेशान

VARANASI

बीएचयू में छेड़खानी का एक मामला सामने आया है। पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट की क्लास में सोमवार को एक छात्रा (एमए सेकेंड ईयर) के साथ छेड़खानी और मारपीट की गई। घटना से आहत छात्रा ने विभागाध्यक्ष व चीफ प्रॉक्टर से शिकायत की है। घटना के विरोध में स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल व क्लास से बेदखल कर दिया। फिलहाल आरोपी को टेस्ट व परीक्षा देने की छूट दी गई है। आरोप है कि आरोपी अक्सर ही छात्रा को परेशान करता था और समझाने पर आत्महत्या की धमकी देता था।

समझाने पर भी नहीं आया बाज

आरोपी छात्र (एमए सेकेंड ईयर) शिवानंद सिंह परमार पिछले साल से ही इस छात्रा के पीछे पड़ा हुआ था। उसे वह अक्सर ही रोक कर भद्दे कमेंट करता था। छात्रा इसके इस रवैये से परेशान थी। कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। सोमवार को भी वह छात्रा से बदतमीजी करने लगा और मना करने पर मारपीट करने पर उतारु हो गया। जिसके बाद हेड प्रो। आरपी सिंह व अन्य अधिकारियों ने बैठक के बाद आरोपी को क्लास व हॉस्टल की सुविधाओं से वंचित करने का फैसला लिया। हालांकि सोमवार की रात को एक छात्र के साथ ठहरने की छूट दी गई।