चीन की टेक कंपनी ने हायर की हैं चीयर लीडर्स

कुछ वक्त पहले सामने आई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की टेक कंपनियां अपने पुरुष कर्मचारियों को खुश रखने के लिए टैलेंटेड चीयर लीडर्स को किराए पर रख रहीं हैं। ये चीयर लीडर्स कंपनी के कर्मचारियों मोटिवेट भी करतीं हैं। अगर कर्मचारी का मूड ऑफ हो तो उसका मूड चियर लीडर्स उसका मूड ठीक कर देती हैं। कर्मचारी चियर लीडर्स के साथ चैटिंग कर रहे हैं। पिंग पॉन्ग खेल रहे हैं।

चीयर लीडर्स खूबसूरती से कर रहीं हैं अपना काम

इन कंपनियों का मानना है कि चीयर लीडर्स कंपनी के अंदर कामकाज के माहौल को खुशनुमा बना रही हैं। चीयर लीडर्स कर्मचारियों के साथ चैटिंग करती हैं और पिंगपांग भी खेलती हैं। एक कंपनी के एचआर मैनेजर्स ने कहा कि इससे कर्मचारियों में आपस मेल-जोल बढ़ा रहा है। उनका यह भी कहना है कि लड़कियां अपने काम को बड़ी खूबसूरती से अंजाम दे रही हैं। चीयर लीडर्स कंपनी का इनवायरामेंट खुशनुमा कर देती हैं। जिससे कर्मचारी का काम करने में मन लगता है।

International News inextlive from World News Desk