टेक महिंद्रा दिलाएगा मोबाइल पर नौकरी

टेक महिंद्रा अपने एक कैंपेन के तहत मोबाइल पर लोगों को जॉब से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने का काम कर सकती हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए जॉब पाने के इच्छुक मोबाइल यूजर्स को टेक महिंद्रा से 50 रुपये में एक कार्ड लेना पड़ेगा. इस कार्ड से सर्विस लेने वालों को उनकी मोबाइल डिवाइस में जॉब से जुड़ी हर जानकारी अवेलेबल होगी. कंपनी ने अपनी इस स्कीम को सरल रोजगार कार्ड योजना नाम दिया है.

12वीं पास होगी अधिकतम योग्यता

टेक महिंद्रा के वाइस प्रेसीडेंट विवेक चंडोक ने बताया कि कंपनी इस स्कीम से जॉब सीकर्स और रिक्रुटर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना चाहती है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस स्कीम के तहत स्नातक से कम पढ़े लिखे बेरोजगार लोगों को अपना लक्ष्य बनाने का डिसीजन लिया है. इसके साथ ही मोबाइल यूजर को उसकी लैंग्वेज में ही जॉब की जानकारी उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है. गौरतलब है कि स्नातक से ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए कई प्रकार की सर्विसेज अवेलेबल हैं. इस सर्विस के लांच होने से एक कमी को भरा जा सकेगा.

टाटा डोकोमो से किया करार

कंपनी ने इस सर्विस को अवेलेबले कराने के लिए टाटा डोकोमो और कैनवास एम टेक्नोलॉजीस के साथ टाईअप किया है. इस सर्विस से ड्राईवर, घर में काम करने वाली नौकरानी, प्लंबर, इलैक्ट्रिशियन और सेल्समैन को नौकरी मिलेगी. इसके लिए 541410 नंबर जारी हुआ है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk