-विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोकल फॉल्ट्स पर लगाम नहीं

-कहीं मेंटीनेंस तो कहीं तकनीकी खराबी कर रहे शहरवासियों को बहाल

-बुधवार को दर्जनों कॉलोनियों पर छाया रहा बिजली का संकट

मेरठ। शहर को 24 घंटे पावर सप्लाई का दावा ठोंकने वाला पीवीवीएनएल शहरवासियों को 14 घंटे रेगुलर सप्लाई भी नहीं दे पा रहा है। शहर टेक्नीकल फॉल्ट्स की जद में है और बिजली संकट से शहरवासियों का बुरा हाल है। बुधवार को आधे से अधिक शहर में छह से सात घंटे बिजली की कटौती रही, जिससे लोगों के सामने बिजली का संकट छाया रहा।

ऐसे होते हैं टेक्निकल फॉल्ट्स

शहर के अधिकांश बिजली घर मोदीनगर मेन लाइन से कनेक्ट है। मेन लाइन में ट्रिपिंग होने के कारण आधा शहर अंधेरे में डूब जाता है। जबकि कभी-कभी इतनी बड़ी समस्या बहुत मामूली से टेक्निकल फाल्ट के कारण खड़ी हो जाती है।

तार टूटने से भी समस्या

बिजली की एचटी लाइन में कोई टेक्नीकल प्रॉब्लम जैसे लाइन टचिंग या तार टूटने आदि से बिजली की लोकल समस्या खड़ी हो जाती है। हालांकि इस समस्या को जल्द ही कवर कर लिया जाता है, जबकि कई बार समस्या बढ़ जाने से अधिक समय लग जाता है।

इंसुलेटर में खराबी

एचटी और एलटी लाइनों में कांच और चीनी मिट्टी से बना इंसुलेटर लगा होता है। बरसात व सर्दियों के दिनों में इन इंसुलेटर्स में मॉइश्चर आ जाता है। इंसुलेटर में मॉइश्चर के कारण लाइन में करंट आते ही फॉल्ट हो जाता है और क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है।

यहां रही बिजली गुल

गंगानगर प्रथम- गंगानगर एल ब्लाक, एम ब्लाक, ग्लोबल सिटी, राधा गार्डन व अब्दुल्लापुर

गंगानगर द्वितीय- डिफेंस कालोनी, कसेरू खेड़ा, बक्सर, आईआईएमटी, रक्षापुरम व गंगानगर

लिसाड़ीगेट - अहमद नगर, कांच का पुल, श्यामनगर, इतफ्फाक नगर, समर गार्डन, विकास पुरी, नूर नगर व प्रहलादनगर आदि।

शास्त्रीनगर, एल ब्लॉक, के ब्लॉक नौचंदी आदि।

कभी-कभी बहुत मामूली सी टेक्निकल प्राब्लम के कारण बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। टेक्निकल फाल्ट को काफी हद तक क्योर किया जा रहा है। आने वाले समय में इस प्रभाव पूरे शहर की बिजली पर दिखाई देगा।

पंकज सिंह, चीफ इंजीनियर पीवीवीएनएल