- कल्याणपुर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के टेक्नीशियन को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा

KANPUR: बिजली कनेक्शन के नाम पर वसूली और रिश्वतखोरी का खेल खुलेआम जारी है। बुधवार को एक ऐसा ही घूसखोर कर्मचारी एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। दक्षिणांचल विद्युत वितरण ख्ाड के टेक्नीशियन को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आवास विकास-3 निवासी डॉ.रामशरण तिवारी ने शिवली में आईटीआई खोलने के लिए 10 केवीए के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इसको लेकर उनकी चौबेपुर दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के एक्सईएन सतीश कुमार से बात हुई थी। उनके कहने पर टेक्नीशियन अशोक कुमार ने एस्टीमेट भी तैयार कर दिया। वहीं कनेक्शन के नाम पर 20 हजार रुपए की अशोक ने मांग की तो डॉ। तिवारी ने एंटी करप्शन विभाग में इसकी शिकायत की। सीओ एंटी करप्शन अतुल कुमार सोनकर की अगुवाई में अशोक के लिए ट्रैप बिछाया गया और आवास विकास परिषद पर उसे पैसे लेने के लिए बुलाया गया.उसके पैसे लेते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।