कुछ मीठा हो जाए

एडवरटाइजमेंट वर्ल्ड की चर्चित हस्ती अभिजीत अवस्थी ने टेड टॉक पर एड वर्ल्ड को नए आइडियाज के जन्म देने की बात कही. अवस्थी ने कुछ मीठा हो जाए और हेलमेट इज नेसेसरी जैसे सोशल मैसेज प्रोवाइडिंग एडवर्ट्स को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रयास किया जाए तो कुछ भी किया जा सकता है. धीरे-धीरे छोटे-छोटे कदम उठाकर विज्ञापनों के द्वारा भी जनता को जाग्रत किया जा सकता है.

चलो कुछ अच्छा किया जाए

फेमस आर्टिस्ट और लेखक आबिद सुर्ती ने टेड टॉक पर लोगों से देश के लिए कुछ ना कुछ करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर समाजसेवा करने का इरादा हो तो उसके लिए फंड की जरूरत नहीं पड़ती. अपनी इस अपील के पक्ष में उन्होंने अपनी ऑर्गनाइजेशन ड्रॉप डेड फाउंडेशन का उदाहरण पेश किया.

जीकर रहेगा मूकअभिनय

पेंटोमाइम आर्टिस्ट पद्मश्री निरंजन गोस्वामी ने पेंटोमाइम यानी मूकअभिनय नाम की एक विधा को जन्म दिया है. टेड टॉक के दौरान अपने 30 साल लंबे सफर के बारे में खुलकर जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी आर्ट का प्रदर्शन भी करके दिखाया.

क्योंकि सीखना है जरूरी

सेंटर फॉर लर्निग के फाउंडर अमित देशवाल ने बच्चों को एक नई तरह की शिक्षा देने के प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि बच्चे इस कंप्लशन से मुक्त हो जाएं जिसके चलते उन्हें वह सीखना पड़ता है जिसे वह स्वयं नहीं सीखना चाहते.

डिफरेंटली एबल्ड लोग भी हैं नॉर्मल

सक्षम ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी दीपेन्द्र मनोचा ने कहा कि उनकी संस्था का प्रयास है कि सरकार मूलभूत सुविधाओं जैसे स्कूलों, अस्पतालों, सड़कमार्गों की कुछ इस तरह रचना करे जिसमें डिफरेंटली एबल्ड लोग भी सामान्य लोगों की तरह समाहित हो सकें.

चलो अमेरिका से आजाद हो जाएं

डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर आनंद पटवर्धन ने स्लाइड शो के माध्यम से अमेरिका के कुप्रयासों पर कुठाराघात करते हुए कहा कि अगर हम सही समय पर नहीं चेते तो हमारा हाल भी वही होगा जो कई साल पहले पाकिस्तान का हुआ था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk