सबको कर दिया हैरान
दक्षिण राज्‍य कर्नाटका के हासन में रहने वाली 19 साल की नंदनी ने सोमवार को अपने पहले बच्‍चे को जन्‍म दिया। इस बच्‍ची का जन्‍म एक सरकारी अस्‍पताल में सोमवार शाम को सर्जरी के द्वारा हुआ। माना जा रहा है कि ये बच्‍ची दुनिया की सबसे ज्‍यादा वजन वाली बच्‍ची है। इस बच्‍ची का वजन 15lbs है। वहां के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेंकटेश राजू का कहना था कि उन्‍होनें पिछले 25 वर्षा के अनुभव में इतने बड़े बच्चे को नहीं देखा था और ये बच्‍ची किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनका ये मानना है कि ये बच्‍ची न केवल भारत में बल्‍कि पूरे विश्‍व में पैदा हुई सबसे ज्‍यादा वजन वाली बच्‍ची है। बच्‍ची को देखकर सभी बेहद खुश है।



स्‍वस्‍थ है बच्‍ची
मां नंदनी जो खुद 94 किलो की और 59 लंबी है, इस बात से अनजान थी की वो इतनी हेवी बच्‍ची को जन्‍म देंगी। बच्‍ची को देखकर वो बेहद खुश भी थी और हैरान भी। डॉक्‍टर्स को पहले इस बात का अंदेशा था कि हो सकता है बच्‍ची को डायबिटीज हो जिसकी वजह से उसका वजन इतना ज्‍यादा है, लेकिन टेस्‍ट करने पर सब नॉमर्ल निकला। बच्‍ची एकदम स्‍वस्‍थ है पर डाक्‍टर्स ने फिर भी कुछ दिन के लिए उसको इंटेनसिव केयर में रखा है। पिछले साल नवंबर में एक भारतीय महिला ने 14.77lbs के एक बच्‍चे को जन्‍म दिया था जो देश का सबसे भारी वजन का बच्‍चा था लेकिन अब ये टाइटल नंदनी की बच्‍ची के नाम दर्ज हो गया है।
कम उम्र में मां बनकर जन्‍म दिया दुनिया का सबसे भारी बच्‍चा

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk