इंश्योरेंस कवर का लाभ

जानकारी के मुताबिक टेलीनॉर इंडिया ने हाल ही में देश भर में फैले कस्टमर्स को फेस्िटवल सीजन पर एक बड़ा तोहफा दिया है। वर्तमान समय में यह टेलीकॉम कंपनी कंपनी उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार (झारखंड सहित), आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात सेवा दे रही है। ऐसे में अब उसने अपने ग्राहको को मुफ्त जीवन बीमा कवर देने का ऐलान किया है। जिसके चलते अब कंपनी दूरदराज इलाकों में मौजूद ग्राहकों तक पहुंच कर उन्हें बीमा सेवाएं मुहैया कराएगी। इस योजना के तहत टेलीनॉर कस्टमर्स को 5,000 से 50,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलेगा। इसके प्रीमियम का भुगतान खुद कंपनी की ओर से किया जाएगा। यह योजना निम्म एवं मध्य आर्य वर्ग वाले लोगों में फैली असमानता को दूर करेगी। इसके लिए कंपनी ने श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस एंड माइक्रोइंश्योर के साथ हाथ मिलाया है।

अभिनव बीमा उत्पाद हासिल

इस योजना के बारे में ऐलान करते टेलीनॉर के बिहार-झारखंड सर्किल के बिजनेस प्रमुख ए ई ए जमील का कहना था कि ग्राहक हित वाली योजना है। कंपनी ग्राहकों के लिए इसे और भी सरल बनाने के लिए प्रयासरत है, ताकि ग्राहक इससे आसानी से जुड़ सकें। इतना ही नहीं मोबाइल नेटवर्क के साथ-साथ उन्हें अभिनव बीमा उत्पाद हासिल हो सकें। सभी सक्रिय ग्राहकों के लिए यह पूरी तरह से फ्री होगी। इसके साथ उनका कहना है कि कंपनी नेटवर्क की समस्या को मिटाने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है। जिससे साफ है कि इस समस्या से जल्द ही ग्राहकों को निजात मिल जाएगा। बताते चलें कि टेलीनॉर कंपनी पहले यूनीनॉर के नाम से देश में सक्रिय थी। अभी कुछ माह पहले ही इसके नाम में परिवर्ततन हुआ है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk