-- सैटरडे को 19.2 डिग्री रहा मैक्जिमम टेम्परेचर, 1971 से 3 दिसंबर को कभी 20 डिग्री से नीचे नहीं गया टेम्परेचर

KANPUR: कानपुराइट्स को इन दिनों दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते-ढलते घना कोहरा छाने लगता है, जो कि सुबह ही जाकर छंटता है। धुंध के कारण धूप का लुत्फ भी लोग नहीं उठा पा रहे हैं। कोहरे और धुंध की वजह से लगातार डे टेम्परेचर गिरता जा रहा है। सैटरडे को दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे पहुंच गया है। पिछले 55 वर्षो में 3 दिसंबर को कभी इतना कम डे टेम्परेचर कभी नहीं रहा हैं.

कुछ भी नहीं नजर आता

बुधवार से शुरू हुआ कोहरे का कहर अभी भी जारी है। शाम को ही कोहरा गहराने लगता है। देररात तो रोड्स पर कुछ नजर नहीं आता है। जिसकी वजह से रोड्स पर रात होते-होते सन्नाटा छाने लगता है। गाडि़यों की हेडलाइट्स जलाए रहने के बावजूद सामने चन्द कदम दूर भी कुछ नजर नहीं आता है। कानपुराइट्स के मुताबिक पहली बार इतनी जल्दी और लगातार घना कोहरा पड़ रहा है। इसके साथ दिन का तापमान भी दिसंबर की शुरूआत में कभी इतना कम नहीं रहा है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सैटरडे को डे टेम्परेचर 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो कि नॉर्मल से 10 डिग्री से ज्यादा कम है। सीएसए में मौजूद 1971 से अब तक के रिकार्ड में 3 दिसंबर को दिन का तापमान कभी इतना कम नहीं रहा है। सीएसए के टेक्निकल वेदर एक्सपर्ट राजवीर सिंह ने कहा कि वातावरण में लगातार नमी का प्रतिशत 100 बना हुआ है। इसकी वजह से अभी कोहरा और धुंध का सामना करते रहना पड़ेगा।

3 दिसंबर का हाल

2016-- 19.2

2015-- 24.8

2014-- 28.0

2013-- 26.6

2012-- 25.2

2011-- 28.8

2010-- 24.0

1997-- 21.6

(डेटा सीएसए से मिला है, मैक्सिमम टेम्परेचर डिग्री सेल्सियस में है)