- वेस्टर्न साइक्लोन की वजह से बदला है मौसम का मिजाज

- दिन भर तेज आंधी व बूंदाबांदी से झेलनी पड़ी परेशानी

PATNA: अचानक से आयी मौसम के बदलते रूप को देखते हुए पटनाइट्स हैरत में आ गए। सुबह से ही तेज आंधी, हल्की बारिश की वजह से एक बार फिर शहर का टेंपरेचर डाउन हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो बादल के साथ आंधी-तूफान सोमवार को भी दिन के क्ख् बजे तक बना रहेगा। इस दौरान आसपास के पुराने पेड़ से बचकर रहने की जरूरत है। जानकारी हो कि वेस्टर्न साइक्लोन की वजह से अचानक से मौसम में चेंज आया है। सोमवार को पटना में बारिश नहीं होगी, लेकिन दक्षिण पूर्व बिहार में बारिश का भी चांस है।

क्भ् दिनों में बदलेगा मिजाज

मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ। एके सेन ने बताया कि आने वाले क्भ् दिनों में यानी फ्क् मार्च तक पटनाइट्स को इस बार और बदलते मौसम का अहसास होगा। इसमें भी आसमान में बादल के साथ तेज आंधी और बारिश का मजा मिलेगा। जानकारी हो कि बदल रहे मौसम और छत्तीसगढ़ के उपर बन रहे साइक्लोन का यह असर आने वाले कुछ दिनों तक बना रहेगा।