नदी का ही हो पानी
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में गड़ियाघाट वाली देवी मां का मंदिर है। ये मंदिर अपने एक दिपक के लिए खासा चर्चित है। दरअसल इस मंदिर में पिछले पांच सालों से एक दिपक पानी से जलता आ रहा है। जी हां इस दिपक को जलाए रखने के लिए ना ही घी की जरूरत है और ना ही तेल की। ये पानी से ही जगमाता रहता है। लेकिन जो पानी इस दिपक में डाला जाता है वो कालिसिंधी नदी का ही होता है जो कि मंदिर से ज्यादा दुरी पर नहीं है।
इस मंदिर में पानी से जलता है दिया
हैरान है लोग
यहां पर रोज हजारों भक्त दर्शन करने आते हैं और इस दिपक के रहस्य को जानने की कोशिश करते हैं। बताया जाता है कि दिए में पानी डालने के बाद वो चिपचिपा हो जाता है जिसके बाद दिया अपने आप ही जलने लगता है। इसके पीछे का क्या रहस्य है ये अब तक कोई नहीं जान पाया है। अभी भी लोग जानने के लिए उत्साहित है कि आखिर ये कैसे पॉसिब्ल हो रहा है कि एक दिया सिर्फ पानी के सहारे ही जगमगाता रहता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk