- सीडीओ ने मामले की जांच के दिए आदेश, दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

BAREILLY:

स्प्रिंगडेल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अब मंदिर की जमीन हथियाने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक निधि दुरुपयोग मामले में हाईकोर्ट में फजीहत झेलने के बाद अफसर कोई चूक नहीं चाहते हैं। इसीलिए पूरी तैयारी के साथ आरोपियों की घेराबंदी में जुट गए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रभारी डीएम व सीडीओ सत्येंद्र कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर प्रभारी डीएम ने मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

श्री ठाकुर द्वारा मंदिर का मामला

रिठौरा के किशन लाल गुप्ता ने स्प्रिंगडेल स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि रिठौरा के श्री ठाकुर द्वारा मंदिर के पास करीब 22 बीघा भूमि है। मंदिर की देखरेख करने वाले एक साधू ने फर्जी तरीके से पहले मंदिर का स्वामित्व हथियाया फिर वर्ष 2004 में करीब 15 बीघा भूमि को एक महिला को बेच दी। महिला ने रिकार्ड में अपना नाम भी चढ़वा लिया। महिला के खिलाफ शिकायती पत्र दिए और न्यायालय में भी वाद दायर किया। लेकिन कोर्ट का फैसला आने से पूर्व ही वर्ष 2013 में महिला ने दोबारा फर्जीवाड़ा कर करीब आठ बीघा भूमि स्प्रिंगडेल स्कूल के प्रबंधन को विक्रय कर दी। अब सीडीओ से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने साक्ष्य सहित पूरी पत्रावली मांगी है। न्याय का भरोसा दिया है।