- सभी घायल कानपुर निवासी, टेम्पो बुक करके जा रहे थे विद्यालय

UNNAO: शहर में मंगलवार को प्रात: कब्बाखेड़ा से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पूरन नगर को जाने वाले मार्ग पर एक टेंपो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। उसमें सवार एसवीएम के पांच शिक्षक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने शिक्षकों को टेंपो से बाहर निकलवाकर विद्यालय पहुंचाया। प्रधानाचार्य सभी को लेकर जिला अस्पताल गए जहां से मरहम पट्टी करा घायल शिक्षक चले गए। प्रबंध निदेशक वेणुरंजन भदौरिया ने कहा कि किसी भी शिक्षक को गंभीर चोट नहीं है।

गड्ढे में घुसा पहिया

कानपुर के अलग-अलग मोहल्लों से आने वाले पांच शिक्षक एक साथ निजी टेंपो कर मंगलवार को सुबह स्कूल जा रहे थे। कब्बाखेड़ा मोड़ के पास गड्ढों में पहिया जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित टेंपो सड़क किनारे जेल ड्रेन नाले में जा गिरा। इससे टेंपो में सवार सभी शिक्षक घायल हो गए। घायल शिक्षकों रवींद्र सिंह 42 वर्ष पुत्र जनक सिंह गो¨वदनगर कानपुर, सुमित शुक्ल 24 वर्ष पुत्र देवदत्त सिंह गुजैनी कानपुर, रंजीत सिंह पुत्र सीके सिंह किदवई नगर कानपुर, जितेंद्र 40 वर्ष पुत्र एसके सिंह किदवई नगर, वीरेंद्र सिंह 28 वर्ष पुत्र जयपाल सिंह कुंज बिहार यशोदानगर कानपुर को प्रधानाचार्य रामवीर सिंह जिला अस्पताल ले गए। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि पांचों शिक्षकों को मामूली चोट है। वह एक साथ निजी टेंपो कर स्कूल आते जाते हैं। आज सुबह स्कूल आते समय दुर्घटना का शिकार हो गए।