1. 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'

ये डॉयलॉग फिल्म गदर एक प्रेम कथा का है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीशा पटेल और अमरीश पुरी स्टार कास्ट रहे हैं।

2. 'मर्द मरता नहीं है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और ये सोचता है की फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं'

ये फिल्म जो बोले सोनिहाल का डॉयलॉग है। इस फिल्म में सिर्फ सनी देओल ही बडे़ स्टार कास्ट रहे हैं।

3. 'लीव माई लैंड ओर गेट थ्रोन आउट'

ये डॉयलॉग अजय देवगन ने फिल्म द लेजेंड आफ भगत सिंह में बोला था। इस फिल्म में अजय देवगन ही भगत सिंह का किरदार निभा रहे थे।

बॉलीवुड फि‍ल्‍मों के 10 डायलॉग जो जगाते हैं देशभक्‍त‍ि का जज्‍बा

4. 'चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पे कपडे़ न हो, सर पे छत न हो... लेकिन जब देश की आन की बात आती है तब हम जान की बाजी लगा देते हैं'

सनी देओल ने ये डॉयलॉग इंडियन मूवी में मारा था। इस फिल्म में शिल्पा शेटी और सनी देओल ने अभिनय किया था।

बॉलीवुड फि‍ल्‍मों के 10 डायलॉग जो जगाते हैं देशभक्‍त‍ि का जज्‍बा

5. 'साले अपने खुद के देश में एक सूई नहीं बना सकते और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं'

नाना  पाटेकर ने ये डॉयलॉग क्रांतीवीर फिल्म में बोला था।

बॉलीवुड फि‍ल्‍मों के 10 डायलॉग जो जगाते हैं देशभक्‍त‍ि का जज्‍बा

6. 'तुम दूध मांगोगे हम खीर देगें... तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देगें'

ये डॉयलॉग फिल्म मां तुझे सलाम का है। इस लाइन को अब्बास खान ने बोला था। ये डॉयलॉग शायरी के रुप में बोला गया था।

बॉलीवुड फि‍ल्‍मों के 10 डायलॉग जो जगाते हैं देशभक्‍त‍ि का जज्‍बा

7. 'जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं... नहीं पिया दूध मां का तुमने, और बाप का तुम में रक्त नहीं'

ये डॉयलॉग फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में अमिताभ बच्चन ने बोला था।

बॉलीवुड फि‍ल्‍मों के 10 डायलॉग जो जगाते हैं देशभक्‍त‍ि का जज्‍बा

8. 'मैं मौत को तकिया और कफन को चादर बनाकर ओढ़ता हूं'

ये डॉयलॉग गर्व मूवी का है और डॉयलॉग डिलिवर करने वाले सलमान खान हैं जो फिल्म एक सैनिक का किरदार निभा रहे हैं।

बॉलीवुड फि‍ल्‍मों के 10 डायलॉग जो जगाते हैं देशभक्‍त‍ि का जज्‍बा

9. 'आई कान्ट हियर नोर सी नेम आफ द स्टेट्स... आई कैन ओनली हियर वन कंट्री नेम इंडिया'

ये डॉयलॉग फिल्म चकदे इंडिया में शाहरुख खान ने बोला था। शाहरुख खान टीम इंडिया के खिलाडि़यों का हौसला बढा़ने के लिए ऐसा कहते हैं।

बॉलीवुड फि‍ल्‍मों के 10 डायलॉग जो जगाते हैं देशभक्‍त‍ि का जज्‍बा

10. 'हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते... लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं... की कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें'

डॉयलॉग फिल्म बॉर्डर का है जिसे सुनील शेट्टी ने डिलीवर किया।

बॉलीवुड फि‍ल्‍मों के 10 डायलॉग जो जगाते हैं देशभक्‍त‍ि का जज्‍बा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk