मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

बचपन में ही काटा फिल्मी कीड़े ने
महमूद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड एक्टर के की थी। उनकी बाल कलाकार के रूप में पहली फिल्म थी 'किस्मत इन बॉम्बे'।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

कोच ही नहीं ड्राइवर भी
महमूद टेबल टेनिस कोच ही नहीं ड्राइवर भी बहुत शानदार थे। उन्होंने फिल्म निर्देशक पीएल संतोषी के लिए ड्राइविंग भी की थी। बाद में उनके बेटे फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी ने उन्हें अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में उन्हें शामिल किया था।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

पिता से मिले गुण
महमूद के पिता मुमताज अली 40 और 50 दशक के मशहूर स्टेज एक्टर और डांसर थे। उन्हीं से एक्टिंग के गुण महमूद को विरासत में मिले थे।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

मीना कुमारी से पारिवारिक रिश्ते
लीजेंडरी अभिनेत्री मीना कुमारी से उनका जीजा साली का रिश्ता था क्योंकि मीना की बड़ी बहन मधु महमूद की पत्नी रही थीं। हालाकि बाद में उनका तलाक हो गया था।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

कॉमेडियन के रोल में की यादगार भूमिकायें
महमूद ने बतौर कॉमेडियन कई यादगार भूमिकायें कीं इनमें से कुछ आज भी मील का पत्थर हैं, जैसे 'पड़ोसन' का मास्टर पिल्लई, 'लव इन टोकियो' का महेश, 'गुमनाम' का बटलर या फिर 'प्यार किए जा' में आत्मा  की भूमिका।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

प्रतिद्वंदियों से दोस्ती
हालाकि जानी लीवर और महमूद के बीच प्रोफशनली जबरदस्त कंप्टीशन था लेकिन रीयल लाइफ में वे बेहद अच्छे दोस्त थे।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

अरुणा ईरानी से रिश्ते    
एक्ट्रेस अरुणा ईरानी और महमूद के बीच गहरी नजदीकी की खबरें अक्सर उन दिनों समाचार पत्रों की हेडलाइंस बनी रहती थीं, पर दोनों कभी इस पर कोई कमेंट नहीं किया और ना ही ये स्वीकार किया कि वे कभी रिलेशनशिप में थे।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

अमिताभ का सहारा बने
जब अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में काम के लिए संघर्ष कर रहे थे और उनके पास मुबई में रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। उन दिनों महमूद ने ना र्सिफ उन्हें सहारा दिया बल्कि अपने घर में रहने के लिए एक कमरा भी दिया।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

पंचम का भी सहारा
महमूद ने ही पंचम दा के नाम से मशहूर हुए संगीतकार आरडी बर्मन को अपनी फिल्म छोटे नवाब में ब्रेक देकर बॉलीवुड में प्रवेश करने का मौका दिया।

मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाया,पढ़िये महमूद की जिंदगी के ऐसे ही कुछ किस्‍से

तमिलियन नवाब थे महमूद के वंशज
महमूद के दादा परदादा दक्षिण में तमिल नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते थे। वो कर्नाटक में आरकोट के नवाब हुआ करते थे। यही वजह है कि उन्होंने कई फिल्मों के किरदार में तमिल लहजा अख्तियार किया था।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk