बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...
स्नैक एंड लैडर्स:

स्नैक एंड लैडर्स यानी कि सांप सीढ़ी का गेम। इस गेम में खिलाड़ी कब टॉप से नीचे जाए और नीचे से टॉप पर पहुंचे कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि इसका आभास पहले से होने लगता है। बिजनेस में भी वैसा ही होता है। सोना, प्रॉपर्टी में कब तेजी आ जाए और कब मंदी आ जाए कब उछाल इसका आभास होने लगता है।  

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

ट्रिवल परसूट:
इस गेम से काफी अच्छी नॉलेज मिलती है। इसमें सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल होने हैं जिनका जवाब देना होता है। जिससे दुनिया के बड़े निवेशकों में शामिल होने के लिए इस गेम से काफी कुछ सीखा जा सकता है। इससे काफी मदद मिलेगी।

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

ऑपरेशन:
यह गेम भी काफी पॉपुलर है। आज अधिकांश लोग इसे अपने स्मार्टफोन में रखते हैं। इस गेम से यह सीखने को मिलता है कि एक निवेशक के रूप में आप किसी चीज का पेन न लीजिए। बाजार के ऊतार चढ़ाव से घबराने की जरूरत है। आप एक निवेशक हैं तो आप में चीजों को समझने के बाद निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए।

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

मोनोपोली:
मोनोपोली गेम आपको एकाधिकार सिखाने की कोशिश करता है। यह गेम बिजनेस से जुड़ा है। इसमें होटल, घर जैसी प्रॉपर्टी पर निवेश के साथ ही सट्टा बाजार में भी कैसे निवेश करना है। काफी कुछ सीखने को मिलता है।

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

चेस:
चेस यानी कि शतरंज का खेल। जो लोग चेस खेल को खेलना जानते हैं। जिन्हें इसकी बारीकियां समझ में आ जाती है। वे एक काफी अच्छे निवेशक बनते हैं। उन्हें पता हो जाता है कि कहां पर निवेश करने में लाभ होगा और कहां पर उन्हें मात मिलेगी यानी कि नुकसान होगा।

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

क्लू:
क्लू यानी कि सुराग यह गेम भी बिजनेस माइंडेड बनाता है। जिस तरह से इसमें हर एक प्वाइंट पर जासूसी का कौशल निखरता है। ठीक उसी तरह से बिजनेस में निवेश से पहले उसकी भूमिका और उसके अंत तक के बारे में जानना जरूरी होता है। स्टार्टअप इसका एक बड़ा उदारहण है।

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

पिक्शनरी:
पिक्शनरी गेम भी निवेश के क्षेत्र में काफी मदद करता है। इसमें एक पेंसिल के जरिए कागज पर काल्पनिक चित्र बनाने होते हैं। हालांकि इस दौरान अपनी कल्पना को एक सही आकार देना काफी कठिन होता है। इस तरह आपकी क्रिएटिविटी थिकिंग आपको सही दिशा में भुगतान, निवेश आदि के बारे में सिखाती है।

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

स्कॉटलैंड यार्ड:
इसमें खिलाड़ी एक डिटेक्िटव मैन की तरह होता है। जो पिछली अपराधिक गतिविधियों को आपस में जोड़कर अपना अगला कदम उठता है। ठीक इसी तरह बिजनेस भी होता है। जिस क्षेत्र में निवेश करने जा रहे हैं उसके बारे फायदे व नुकसान के बारे में पहले से अच्छे से जान परखने के बाद उसकी भविष्य का अनुमान लगा लें। पढ़ें इसे भी : जानिए 30 दिसम्बर के बाद अपने पुराने नोटों का क्या कर सकते हैं

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

जेंगा:

जेंगा गेम भी आपको भीड़ में जाती गलत चीजों में कुछ सही सीखने में मदद करता है। जिससे आप लीक से हटकर एक सही जगह पर निवेश व निर्माण करते हैं। निवेश के लिहाज से एक लंबी अवधि में धीरे धीरे अमीर हो सकते हैं। अपनी कीमत से महंगा छपता है 1 रुपये का नोट, जानिए 500 के नए और 2000 के नोट छपने की कीमत

बिजनेस में मददगार हैं ये 10 गेम,आपको सिखाएंगे कहां और कैसे करें निवेश...

गॉन फिशिंग:
यह गेम काफी कठिन है। इसमें खिलाड़ी को निश्चित समय में मछली के टुकड़े को मुंह से पकड़ना होता है। इस तरह से यह एक निवेशक को सिखाता है कि उसे एक निश्चित समय में मौके को भुनाना होता है। जिससे वह सही समय पर निवेश कर अच्छा लाभ पा सके। अगर आपके पास हैं एक से अधिक बैंक खाते, तो जान लें उसके नुकसान और फायदे...

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk