19 वर्ष की उम्र हुई लीवर में प्रॉब्लम

फॉर्मर ब्रिटिश टेनिस प्लेयर एलीना बाल्चा ने बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि वो लीवर के कैंसर की पेशेंट हैं. 30 वर्षीय बाल्चा ने कहा कि मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है और मैं इस बीमारी से लड़ने की हर संभव कोशिश कर रही हूं. बाल्चा को सबसे पहले 19 साल की ऐज में लीवर में प्रॉब्लम के बारे में पता चला था. यूक्रेन में जन्मीं बाल्चा वर्ष 2010 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 49वीं रैंकिंग पर पहुंची थीं. वो साल 2002 में विंबलडन के तीसरे राउंड और साल 2005 और 2010 में ऑस्ट्रेलियन ओपेन के तीसरे दौर तक जगह बना चुकी हैं.

वॉटसन ने जताया अफसोस

साल 2009 और 2012 में बाल्चा ब्रिटेन की नंबर वन खिलाड़ी बन गई थीं. वो 132 हफ्तों तक देश की नंबर वन खिलाड़ी रही थीं. उन्होंने इस दौरान दुनिया की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल चीन की ली ना और फ्रांसिस्का शिवोन पर भी जीत दर्ज की थी. लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने नवंबर 2013 में रिटायरमेंट ले लिया था. इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में खेल रही ब्रिटेन की हैदर वॉटसन ने फेडकप में अपनी टीम साथी रही बाल्चा की बीमारी पर अफसोस जताया है. वॉटसन ने टूर्नामेंट के दौरान कहा कि मैं उनके साथ काफी खेल चुकी हूं और ब्रिटिश टेनिस से जुड़ा होने के कारण हम सभी लड़कियां काफी करीब थी. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करूंगी.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

inextlive from News Desk