प्रस्ताव पर सहमति जताई

जी हां अब दुनिया में डबल्स की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा उत्तर प्रदेश की महिला टेनिस खिलाड़ियों की "गुरु" बनेंगी। टेनिस खिलाड़ियों को कोचिंग देने के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर उन्होंने सहमति जताई है। कल टेनिस स्टार सानिया मिर्जा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं, जहां कन्नौज की सांसद डिंपल यादव ने उनका इस्तकबाल किया। इस मुलाकात के दौरान सानिया ने मुख्यमंत्री से राज्य में टेनिस एकेडमी स्थापित करने पर चर्चा की तो मुख्यमंत्री ने उन्हें लड़कियों को टेनिस का प्रशिक्षण देने का आमंत्रण दिया, जिस पर सानिया ने सहमति जताई है। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश ने सानिया से कहा कि उनकी सरकार खेल का प्रचार और खिलाडियों को प्रोत्साहित कर रही है।

प्रोत्साहित करने वाले फैसले

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने सानिया मिर्जा को यह भी बताया उनकी राज्य सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाले बड़े फैसले लिए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में टेनिस को लोकप्रिय बनाने के मकसद से लखनऊ या नोएडा में टेनिस अकादमी की स्थापना पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है। इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल भी मौजूद थे। वहीं अंत में सानिया मिर्जा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आमंत्रण को स्वीकार कर अपनी रजामंदी दे दी।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk