ब्राजील मे मिला विशालकाय एनाकोंडा

ब्राजील के पारा मे चल रहे निर्माण कार्य के दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों ने साइट पर एक विशालकाय एनाकोंडा देखा है। इलाकाई लोग इसे अब तक का सबसे बड़ा सांप बता रहे हैं। ब्राजील के पारा राज्य में अल्तमीरा म्यूनिसिपलिटी में बेलो मोंटे डैम बनाया जा रहा है। पहले तो वहां काम कर रहे मजदूरों को एक गुफा मिलने से काफी हैरान हुई पर कुछ देर बाद उस गुफा मे उन्हे एक विशालकाय एनाकोंडा मिला। जिसे देखकर वहां के सभी मजदूर भाग खड़े हुए।

400 किलोग्राम है सांप का वजन

इसका वजन 400 किलोग्राम है। इस सांप की मोटाई 1 मीटर है और लंबाई 10 मीटर से भी अधिक है। एनाकोंडा को चेन से बांधा गया और क्रेन से ऊपर उठाया गया। वहां मौजूद लोगों ने फिर ऐनाकोंडा का वीडियो भी बनाया है। कई लोगों ने एनाकोंडा को इस तरह चेन से बांधे जाने और उस पर फिल्म शूट करने पर आपत्ति भी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि एनाकोंडा को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाना चाहिए।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk