राष्ट्रपति प्रवक्ता ने की हमले की पुष्टि

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता ने स्थानीय न्यूज चैनल पर हमले की पुष्टि की है। प्रवक्ता के अनुसार काबुल की मार्शल फहीम मिलिट्री में आतंकवादी हमला हुआ। काबुल की सैन्य अकादमी पर हुए आतंकी हमलों में एक आतंकी को गिरफतार किया जा चुका है और तीन मारे गए पर अभी भी एक आतंकी लगातार फायरिंग कर रहा है, जो की अभी अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों की पकड़ से दूर है। हमलावरों ने हमले में रॉकेट ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल किया है।  

बीते शनिवार को भी राजधानी काबुल में हुआ आतंकी हमला

अफगानिस्तान में शनिवार को भी आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इस हमले को अंजाम देने के लिए एक हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस को वहां के गृहमंत्रालय के पास उडा़ दिया था। हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 200 लोग घायल हो गए। इस आतंकवादी हमले में 126 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इन लोगों में 41 विदेशी थे।

20 जनवरी को भी हुआ आतंकी हमला

20 जनवरी को भी राजधानी काबुल आतंकी हमले का शिकार हो चुकी है। ये हमला काबुल के एक होटल काबुल्स इंटरकॉन्टिनेंटल में हुआ था। इस आतंकी हमले में लगभग 43 लोग मारे गए।

International News inextlive from World News Desk