आगरा। आतंकियों के पनाहगाह खोजे जा रहे हैं। इसकी टोह में फ्राइडे को राजधानी से पुलिस टीम ताज सिटी आई। टीम ने डीआईजी कैम्प ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर सामने ही स्थित होटल केजीएन का रिकॉर्ड टटोला। इस दौरान दिल्ली से आई स्पेशल टीम ने होटल के कर्मचारियों से भी जानकारी जुटाई। बताते चलें कि बालूगंज एरिया स्थित होटल केजीएन में आतंकी ठहरकर सकुशल चला गया था। इंडियन मुजाहिदीन के खतरनाक आतंकियों की धरपकड़ के बाद इंटेलीजेंस एंजेसीज उनसे गहन जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। जोधपुर से गिरफ्त में आए आतंकी बरकत और शाकिब अभी रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ चल रही है। इसी पूछताछ के दौरान ही राजधानी दिल्ली की पुलिस को इन आतंकियों के आगरा सिटी के होटल केजीएन में ठहरने की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम आगरा आई थी। फ्राइडे को एक बार फिर से टीम ने होटल पहुंच कर रिकॉर्ड देखा। साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि सिटी में इन आतंकियों के कॉन्टेक्ट में और कौन-कौन से लोग हैं। उधर सूत्रों का कहना है कि आगरा से वापस जाने के बाद दोनों आतंकियों ने 18 से 20 मार्च के बीच अहमदाबाद में भी डेरा जमाया था। आईएम के मुख्य आतंकी तहसीन ने शाकिब को ही गुजरात में विध्वंस मचाने की प्लानिंग की अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके तहत आतंकियों को नरेंद्र मोदी के घर, एयरपोर्ट सहित कई महत्वपूर्ण स्पॉट्स की रेकी भी कर ली थी।