गुरुदासपुर में आतंकी हमले से पहले IB ने जारी किया था 20 आतंकियों के देश में घुसने का अलर्ट

तीन तो मारे गए लेकिन 17 अब भी लापता

काशी, मथुरा और अयोध्या हो सकते हैं निशाने पर, तीनों शहरों में हाई अलर्ट

VARANASI

पंजाब के गुरुदासपुर में हुए आतंकी हमले में भले तीन आतंकी ढेर हो चुके हो लेकिन क्7 आतंकी अब तक लापता हैं। ये आतंकी कभी भी और कहीं भी कहर बरपा सकते हैं। ये हम नहीं, देश की खुफिया एजेंसियों का इनपुट है। दरअसल गुरुदासपुर से महज दस किमी दूर पाकिस्तान-भारत बॉर्डर से इंडिया में कुल ख्0 आतंकियों के घुसने की रिपोर्ट आईबी ने दी थी। इनमें से तीन आतंकी तो गुरुदासपुर में मारे गए लेकिन बाकी क्7 आतंकी कहां हैं और इनके मंसूबे क्या हैं? ये अब तक सामने नहीं आ सका है। इसे देखते हुए आईबी और यूपी एटीएस ने सबसे सेंसेटिव माने जाने वाले यूपी के तीन शहर काशी, मथुरा व अयोध्या को एलर्ट किया है। काशी इसलिए क्योंकि दो दिन बाद सावन शुरू होने को है। ऐसे में अब पब्लिक को भी अलर्ट रहने की जरूरत है ताकि कोई भी दहशतगर्द अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न हो सके।

कांवरिया शिविर हो सकते हैं टारगेट

पंजाब में हुई आतंकी घटना के बाद बनारस में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह है सावन में आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद कावंरियों के आने के रास्तों, मंदिरों और कावंरिया शिविरों की निगरानी बढ़ा दी गई है। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि सावन को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सिटी में चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजरे रहे इसके लिए उन सभी मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं जिन मार्गो से कांवरियों को शहर में एंट्री करनी है। पूरे सावन भर शहर में एक्स्ट्रा फोर्स तैनात रहेगी। साथ ही संवेदनशील इलाकों में पब्लिक और पुलिस के बीच तालमेल बेहतर रहे और सूचनाएं पुलिस तक पहुंच सकें इसकी भी तैयारी पूरी है।

संदिग्धों पर रहेगी नजर

सावन के दौरान बनारस में भगवा धारण किए कांवरियों की संख्या जबरदस्त होती है। इसलिए हर कांवरिया पर नजर रखी जाएगी और किसी के संदिग्ध नजर आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। सावन के मद्देनजर सिटी में सुरक्षा के जो तगड़े इंतजाम किए गए हैं, वो ये हैं

-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में लोकल पुलिस के अलावा बाहर से आई फोर्स तैनात रहेगी।

- पीएसी और आरएएफ बल के जवान भी रहेंगे तैनात।

-मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को पांच जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गया है।

-सभी जोन्स के प्रभारी एएसपीज और सेक्टर के प्रभारी सीओ रैंक के ऑफिसर्स होंगे।

-कांवरियों को वॉच करने के लिए उनके ही जैसे भगवा कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

-लेडी पुलिस भी महिला कांवरियों के वेश में तैनात रहेंगी।

-कांवरिया शिविरों को अपने यहां सीसी कैमरे लगाने के निर्देश।

-बगैर रजिस्ट्रेशन कोई भी शिविर नहीं लगाया जायेगा

हम सब की भी है जिम्मेदारी

-सावन के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रॉपर निगरानी करने की जिम्मेदारी हमारी और आप की भी है।

-रास्ते में या घर के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को जरुर इंफॉर्म करें।

-कांवरियों पर भी निगाह बनाये रखें, कोई संदिग्ध कांवरिया दिखने पर अपने लेवल पर भी जांच करें।

-देर रात अगर बाइक या कार से जा रहे हैं तो किसी के हाथ देने पर गाड़ी न रोके।

-क्योंकि गुरुदासपुर में मारुती कार को रोककर लूटने के बाद आतंकी उसी कार से पहुंचे थे हमला करने।

-घर में कमरा किराये पर देने से पहले किरायेदार की पूरी पड़ताल जरूर कर लें।