पहला टेस्ट 196 रन से हारने के बाद इंडिया का कांफिडेंस गिरा हुआ है. उसे अब मेजबान को टॉप रैंकिंग पर काबिज होने से रोकने के लिए हर हाल में बेहतरीन खेल दिखाना होगा. फास्ट बॉलर जहीर खान चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि गौतम गंभीर के खेलने पर भी डाउट जताया जा रहा है.

ट्रेंटब्रिज में वापसी करेंगे धोनी के धुरंधर

जहीर के बाहर रहने पर श्रीसंत या मुनाफ को जगह दी जा सकती है. ट्रेंट ब्रिज में इंडिया तीन पेसर्स और एक स्पिनर के साथ उतरना चाहेगा, क्योंकि यहां की पिच पेसर्स की मददगार है. सचिन के दीवानों के लिए भी यह मैच काफी खास है, क्योंकि अपने पसंदीदा मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सेंचुरी जमाकर सेंचुरीज की सेंचुरी बना सकता है.

ट्रेंटब्रिज में वापसी करेंगे धोनी के धुरंधर

England मजबूत

दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम मजबूत दिख रही है. लॉड्र्स पर उसके सभी प्लेयर फॉर्म में दिखे. केविन पीटरसन ने डबल सेंचुरी जमाई तो मैट प्रॉयर ने दूसरी इनिंग्स में सेंचुरी लगाई. बॉलिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड फॉर्म में लौटे तो एंडरसन चौथी इनिंग्स के हीरो रहे. ये सब मिलकर एक बार फिर इंडिया को बैकफुट पर ढकेल सकते हैैं. इसके अलावा इस फैक्ट को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता कि इंग्लैंड ने पिछले 17 में से 12 टेस्ट जीते हैं और सिर्फ दो गंवाए हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk