वेस्टइंडीज भारत के बीच
किसी स्टेडियम के लिए 36 साल टेस्ट मैच के लिए इंतजार करना कोई छोटी बात नही है लेकिन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम को यह इंतजार करना पड़ा है। 1937 में बने इस स्टेडियम में 25000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस मैदान पर अब तक कई टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस पर पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला गया था। 9 से 13 दिसंबर तक खेले गए इस मैच में भारत का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था। यह मैच ड्रा हो गया था।

अगले टेस्‍ट मैच के लिए इस स्‍टेडियम ने किया 36 साल...

यह मैच भी ड्रा हुआ
इसके बाद यहां पर दूसरा टेस्ट मैच 1973 खेला गया था। 6 फरवरी से 11 फरवरी तक हुए इस टेस्ट मैच में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था। यह मैच भी ड्रा हो गया था। यही वह टेस्ट मैच था जिसके बाद इस स्टेडियम को टेस्ट मैच के लिए एक लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। इस मैच के बाद ब्रेबोर्न स्टेडियम में 2009 में टेस्ट मैच खेला गया। 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था।

अगले टेस्‍ट मैच के लिए इस स्‍टेडियम ने किया 36 साल...

शानदार जीत मिली
हालांकि 36 साल बाद इस मैदान पर हुए मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 726 रन बनाकर उसे 24 रनों से हराया था। सबसे खास बात तो यह स्कोर भारत के बड़े टेस्ट मैच स्कोरों में शामिल हुआ। इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन पूर्व कप्तान विजय हजारे का रहा। विजय हजारे चार मैचों की सात पारियों में दो बार नाबाद रहे। इस दौरान इन्होंने 125.80 के औसत से चार शतकों की बदौलत कुल 629 रन बनाए थे।

अगले टेस्‍ट मैच के लिए इस स्‍टेडियम ने किया 36 साल...

कई मैच खेले गए
इसके अलावा इस मैदान पर अलग-अलग सालों में कई मैच खेले गए। जिनमें 1948 से 1973 के बीच खेले गए टेस्ट मैचों पर नजर डाले तो यहां पर17 टेस्ट खेले गए थे। इसके बाद यहां पर अगर एक दिवसीय मैचों के आयोजन पर नजर डालें तो 1989 से 2006 के बीच करीब 8 मैच आयोजित हुए। वहीं इस पर साल 2007 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्वेंटी-20 मैच  भी खेला गया।

अगले टेस्‍ट मैच के लिए इस स्‍टेडियम ने किया 36 साल...

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk