परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने वेबसाइट पर अपलोड किया रिजल्ट

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी 2016 के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद उसे वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर अभ्यर्थियों के लिए अपलोड कर दिया गया है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ। सुत्ता सिंह ने बताया कि टीईटी 2016 का आयोजन दिसंबर माह में 19 तारीख को किया गया था। जिसमें लगभग सात लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। टीईटी 2016 में इस बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 2,54,068 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 221654 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद कुल 25,226 अभ्यर्थियों को टीईटी 2016 की परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई।

जूनियर में 50138 को मिली सफलता

जूनियर हाईस्कूल स्तर की टीईटी 2016 की परीक्षा में कुल इस बार 5 लाख 1 हजार 821 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 4 लाख 54 हजार 616 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से सिर्फ 50 हजार 138 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना अनुक्रमांक भरकर अपना परिणाम देख सकते है और उसका प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते है। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर 17 अप्रैल को शाम छह बजे तक अभ्यर्थियों को देखने के लिए उपलब्ध रहेगी।