-जिले से कई सिपाहियों के हुए ट्रांसफर के बाद कई थानों में जीप चलाने को नहीं हैं पुलिस स्टाफ

-किसी को पकड़कर अपना काम चला रहे हैं SO

VARANASI: इन दिनों गश्त पर जाना हो या फिर किसी वारदात के बाद स्पॉट पर पहुंचना हो। किसी मीटिंग को अटेंड करना हो या फिर चेकिंग के लिए चौराहों पर भागना हो यहां तक पहुंचने के लिए थानेदार जीप छोड़कर बाइक से जाने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि थानेदारों को इन दिनों अपनी जीप का चालक नहीं मिल रहा है। शहर के ऐसे कई थाने हैं जहां थानेदारों की जीप चलाने के लिए पुलिस कर्मी ही नहीं हैं। वजह है शासन के निर्देश पर किए गए तबादले। दरअसल कुछ दिनों पहले बनारस सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में कांस्टेबल्स के ट्रांसफर किए गए हैं। जिसके कारण थानों पर ये क्राइसिस क्रिएट हुई है।

जो जानता हो चला दो

दशाश्वमेध, कैंट समेत कई ऐसे थाने हैं जहां इन दिनों एसओ की जीप चलाने वाले पुलिसकर्मियों की कमी हो गई है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि लगभग ख्0 दिनों से कई थानों पर चालक नहीं हैं। जिसके कारण एसओ को गश्त से लेकर बाकी कामों को करने में दिक्कत आ रही है। कई एसओ तो खुद ही जीप चलाकर अपनी ये ड्यूटी पूरी कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे एसओ हैं जो थाने में ऐसे सिपाहियों को तलाश रहे हैं जो शहर में जाम के दौरान भी जीप चलाकर उन्हें आसानी से निकाल सकें।

ये है हाल

-बीते दिनों लगभग एक हजार कांस्टेबल्स का तबादला गैर जिले में हुआ है।

- तबादले की इस लिस्ट में फ्0 से फ्भ् पुलिस विभाग के ड्राइवर्स भी हैं।

- इनके तबादले के कारण आधा दर्जन थानों पर इंस्पेक्टर और एसओ की जीप चलाने के लिए ड्राइवर्स का टोटा हो गया है।

- अधिकारियों की मानें तो इस कमी को दूर करने के लिए जल्द दूसरे जिलों से ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मी आयेंगे।

- होली के बाद ये दिक्कत दूर होने के आसार हैं।