अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वीडियो

नए प्रतिद्वंद्वी अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वीडियो शूट कर सकता है. 4के वीडियो हाई डेफिनेशन वीडियो की अगली पीढ़ी है. 4के वीडियो के अलावा यह नॉर्मल 1080 पी वीडियो भी शूट कर सकेगा. इस फैबलेट में गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन डिस्प्ले है. इससे आप अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वीडियो तो शूट कर सकते हैं लेकिन फोन स्क्रीन पर एक्स्ट्रा डिटेल नहीं देख सकते. इसके लिए आपको यूएसडी टीवी स्क्रीन की जरूरत होगी.

क्विक स्नैपिंग कैमरा

इससे आप 60 फ्रेम पर सेकेंड के हिसाब से वीडियो शूट कर सकते हैं. इसे आप चार गुना कम स्पीड पर स्लो मोशन में प्ले भी कर सकते हैं. इस फैबलेट के 13 मेगापिक्सल कैमरा से आप क्विक स्नैपिंग के लिए स्क्रीन लॉक कर सकते हैं. कैमरा को पांच प्रोफाइल तक सेट भी कर सकते हैं. आप आसानी से एक प्रोफाइल की विभिन्न सेटिंग से दूसरे प्रोफाइल की अन्य सेटिंग्स में जल्दी मूव कर सकते हैं. कम या ज्यादा रोशनी वाली जगह के हिसाब से आप प्रोफाइल सेट करके परफेक्ट इमेज या वीडियो शूट कर सकते हैं. वैसे इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. फ्रंट पर दो मेगापिक्सल कैमरा है जिससे आप वीडियो चैट कर सकते हैं.

खासियत

प्रोसेसर: 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगेन 800

रैम: 2 GB

मेमोरी: 16 GB (128 GB तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट)

कैमरा: 13 मेगा पिक्सल

स्क्रीन: 6 इंच, गोरिल्ला ग्लास 3

डिस्प्ले: 368 पिक्सल पर इंच

ओएस: 4.2.2 एंड्रायड जेली बीन

कलर: काला और लाल

सिम: माइक्रो सिम

बैटरी: 3300 एमएएच