(1) Micromax Canvas Xpress 2 E313 :-
Canvas Xpress 2 E313 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.4 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 1जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 13 एमपी का रियर और 2एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2500mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

(2) Karbonn Titanium Mach Five :-
Titanium Mach Five में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.0 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 8एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2200mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

(3) InFocus M2 :-
InFocus M2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 4.4 किटकैट ओएस मिलेगा। वहीं आपको 4.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 1जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 8एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2010mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 5,620 रुपये है।

(4) Phicomm Energy 653 :-
Phicomm Energy 653 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.0 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.1 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 1जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 8एमपी का रियर और 2एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2230mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 4,999 रुपये है।

inextlive from Technology News Desk