देरा रात आए भूकंप से बिहार में खौंफ
राविवार को देर रात 12 बजे आए भूकंप का केन्द्र नेपाल का सीमावर्ती इलाका भरतपुर था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई। केन्द्र धरती से 50 किलोमीटर नीचे होने के कारण कंपन ज्यादा मेहसूस नहीं किया गया। कहीं से भी जानमाल के नुकासन की खबर नहीं आई है। राजधानी पटना सहित मोतिहारी बेतिया सीवान गया सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर भारत में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके तो कुछ पलों बाद थम गए लेकिन इस से भयभीता लोग पूरी रात इनके खौंफ के साए में जगते रहे।

National News inextlive from India News Desk