- दो घंटे तक बाधित रहा वाराणसी-इलाहाबाद मार्ग

- पुलिस से नहीं माने तो मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार

HANDIA (JNN):

वेतन को लेकर मिड डे मीलल रसोइयों की नाराजगी चरम पर है। इसका असर रविवार को नजर आया जब सैदाबाद निमहरा मंदिर के सामने जीटी रोड पर उन्होंने दो घंटे तक इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग जाम कर दिया। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन फ्रंट के तत्वावधान में हंडिया तहसील क्षेत्र के कई ब्लाकों के प्राथमिक स्कूलों के रसोइए इस प्रदर्शन में शामिल रहे। लंबे जाम के दौरान सड़क के दोनों वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

पांच हजार रुपए वेतन की मांग

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने एक हजार से सीधे पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिये जाने, पांच लाख दुघर्टना बीमा, सहित एमडीएम योजना की ठेकेदारी करण एनजीओ सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मुक्त कराने की मांग की। चक्काजाम से वाहनों की लंबी कतार लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी दीपक कुमार सिंह व हंडिया इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने महिलाओं को उच्चाधिकारियों से बात कर मांगे मनवाए जाने का आश्वासन दिया। जिस पर वह नहीं मानी। बाद में नायब तहसीलदार अभिशेष यादव ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को एसडीएम हंडिया के साथ बैठक करवाए जाने का आश्वासन दिया तो वह शांत हुई।