-परिजनों ने हत्या कर शव को खेत में फेकने का लगाया आरोप

-पुलिस जहरीले कीड़े के काटने से मौत की संभावना जता रही

KANPUR : बिधनू में एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव खेत पर पड़ा मिला। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत होने की आशंका जता रही है।

बिधनू के भारू गांव निवासी जुगल किशोर का बेटा छेदी लाल (25) किसान है। उसने बटाई में खेत लेकर फसल बोई थी। मंगलवार की रात वह घर के बाहर सो रहा था। सुबह वहां नहीं मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी कि छेदी लाल का शव खेत में पड़ा है। जिसपर परिजन मौके पर गए। परिजनों ने शव को देखा तो सिर और बाईं आंख से खून बह रहा था। इसपर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ अतर सिंह का कहना है कि छेदीलाल का शरीर नीला पड़ा था। जिससे किसी जहरीले कीड़े के काटने की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई का पता चलेगा।