- फार्म हाउस में घुसे चोरों से भिड़ गया चंदन सिंह

ALLAHABAD: चौफटका के पास स्थिति मिलिट्री फॉर्म में काम करने वाला चंदन सिंह सेमी गवर्नमेंट कर्मचारी है। मिलिट्री फॉर्म हाउस में वह अपनी सेवाएं देता है। फॉर्म हाउस में मवेशी भी रहते हैं। इनके लिए एकमुश्त चारा रखा जाता है। रविवार की भोर में तीन से चार लोग अपना चेहरा बांधकर फार्म हाउस के भीतर घुस गए। चंदन की नजर इन पर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए इनकी ओर दौड़ा। चोरों ने भागने की बजाय चंदन पर लाठी व डंडे से हमला कर दिया। इससे चंदन के सिर पर गंभीर चोट आयी। चंदन को जख्मी हालत में छोड़ कर चोर फरार हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे फार्म के कर्मचारियों ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। चंदन को बेली हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां से उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। हमले की जानकारी पर कर्नल ज्ञान प्रकाश चंदन को देखने पहुंचे और उसकी बहादुरी को देखते हुए वीरता पुरस्कार के लिए नाम भेजने की बात कही।