- आरबीआई की 560वीं बोर्ड मीटिंग में ग्लोबल व डोमेस्टिक चुनौतियों पर हुई चर्चा

- बोर्ड मीटिंग की मेजबानी से कानपुर को फुल मा‌र्क्स, रिजर्व बैंक यूनाइटेड फोरम के प्रतिनिधिमंडल को गवर्नर ने दिया भरोसा

KANPUR: कानपुर आरबीआई में गुरुवार को पहली बार हुई सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग में गवर्नर डॉ। उर्जित पटेल ने देश की करंट इकोनामिक सिचुएशन को रिव्यू किया। इस दौरान उन्होंने आरबीआई की ऑपरेशनल फंक्शनिंग को लेकर भी स्थितियों पर चर्चा की और क्रेडिट पॉलिसी को भी रिव्यू किया। वहीं मीटिंग के बाद कानपुर में मीटिंग की तैयारियों की भी गवर्नर व अन्य अधिकारियों ने तारीफ की। इस दौरान आरबीआई कानपुर में कई विभाग बंद करने को लेकर रिजर्व बैंक यूनाइटेड फोरम के डेलीगेशन ने भी गवर्नर से बात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानपुर आरबीआई की जिम्मेदारियों और उसके विस्तार को लेकर संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

आरबीआई कानपुर का बढ़ा दर्जा

पहली बार किसी नान स्टेट कैपिटल आरबीआई में हुई सेंट्रल बोर्ड मीटिंग में तैयारियों को लेकर गवर्नर डॉ। उर्जित पटेल और डिप्टी गवर्नर ने फुल मॉ‌र्क्स दिए। अधिकारियों ने कानपुर में हुई मीटिंग को बेंगलुरू में हुई पिछली सेंट्रल बोर्ड मीटिंग से बेहतर बताया। इस दौरान रिजर्व बैंक यूनाइटेड के डेलीगेशन ने डॉ। उर्जित पटेल से मुलाकात की। इसमें गए आरबीआई इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव सिंह समेत कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। फोरम के मेंबर्स ने कानपुर आफिस के एक्सपेंशन का मुद्दा भी उठाया। साथ ही यहां बंद हो चुके कई विभागों व स्टॉफ में कमी पर भी बात हुई। आधे घंटे की मुलाकात में गवर्नर ने कानपुर आफिस के एक्सपेंशन की संभावनाओं पर गौर करने की बात कही।