ऐसा हुआ वाक्या
एक क्रिस्चियन लड़की जो 'The Voice Kids' में अपनी परफॉर्मेंस के बाद अब बन चुकी है इंटरनेट सेनसेशन। यहां इस बच्ची के लिए यह बताना जरूरी होगा कि आतंक का पर्याय बने ISIS के चंगुल से ये बच्ची छूटकर आई है। संगठन उसको जान से मारने की फिराक में था।

ये है वो बच्ची
इस बच्ची का नाम है मिरना हाना। 11 साल की इस बच्ची का जजेस के सामने ये परफॉर्मेंस अब नेट पर वायरल हो चुका है। मिरना ने यहां 'Yesterday in a dream' और 'Let it Go' को जैसे ही गुनगुना शुरू किया। सामने बैठे लोगों के साथ जजेस भी अपनी आंखों को नम होने से रोक नहीं सके।



मिरना ने सुनाई दास्तां
मिरना ने पूरी दास्तां बयां की कि कैसे आठ महीने पहले उसको ईराक छोड़ने पर मजबूर किया गया और उस समय उसकी जिंदगी खतरे में आ गई। मिरना ने बताया कि वह जब लेबनान पहुंची तो उसके डैड ने उसको बताया कि ISIS उसको किडनैप करके मार देना चाहता है। उस समय के बाद से वह इतना डर गई कि पूरी-पूरी रात सो भी नहीं पाती थी।

दिया संदेश
वीडियो में इस साहसी सिंगर ने लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि ये आवाज गाना गाकर दुनिया तक संदेश पहुंचाने का एक जरिया है, ये बताने का जरिया है कि दुनिया में जंग और डर ही सबकुछ नहीं है। इस दुनिया में कई खूबसूरत आवाजें भी हैं।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk