- फीलखाना में था कंपनी का आफिस, कई महीने से नहीं खुला

ज्यादा ब्याज का झांसा दिया

चकेरी में रहने वाले सरोज कुमार शुक्ला मूलरूप से फतेहपुर के निवासी हैं। वह धेनू ग्रीन गार्डेन प्राइवेट लिमिटेड, धेनू ग्रीन इंडिया, धेनू एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े थे। सरोज का आरोप है कि कंपनी में उन्होंने और उनके दोस्त व रिश्तेदारों ने पैसा जमा कर आरडी और एफडी करवाई थी। कंपनी ने उन लोगों को बैंक से ज्यादा ब्याज देने का भरोसा दिलाया था। उनके साथ कई अन्य लोगों ने कंपनी की पॉलिसी पर भरोसा कर पैसा जमा किया था।

करीब 150 करोड़ रुपये जमा था

सरोज के मुताबिक कंपनी में कस्टमर का करीब 150 करोड़ रुपये जमा था। लेकिन कुछ महीने पहले कंपनी के डायरेक्टर ऑफिस में ताला लगाकर भाग गए। इससे परेशान होकर उन्होंने गुरूवार रात कंपनी के खिलाफ 150 करोड़ रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ का कहना है कि कंपनी के डायरेक्टर का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।