PATNA: राजधानी पटना में आर्ट कॉलेज का 80 दिनों का आंदोलन देश भर में अब चर्चित होगा। आगामी क्फ् दिंसबर को कोच्चि (केरल) में आयोजित कोच्चि विनाले प्रोग्राम के अवसर पर इस आंदोलन को यहां के आठ छात्रों की ओर से पेंटिंग और अन्य कलाकृतियों की प्रस्तुतियां देंगे। इसकी जानकारी देते हुए आर्ट कालेज के छात्र समूह में से एक विश्वेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि हम सभी इस अवसर को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसका आयोजन कोच्चि विनाले संस्था और केरल सरकार की ओर से संयुक्त रूप से किया गया है।

आदोलन के दर्द और मर्म की झलक

जानकारी हो कि मई ख्0क्म् में शुरू हुए कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना के छात्रों ने आखिर पढ़ाई छोड़ आंदोलन का रूख क्यों किया? क्या थी मूलभूत वजह? आदि सभी बातों को इस दौरान कला के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। इस बारे में आर्ट कॉलेज के छात्र दल में शामिल विश्वेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यहां के प्रिंसिपल कैंपस के अंदर मनमाना रवैया अपनाते हैं। उनका आचरण छात्र-छात्राओं के साथ गलत रहा है। मालूम हो कि इस आंदोलन को कवियों, साहित्यकारों, मीडिया आदि ने अपना पुरजोर समर्थन दिया था।

हर साल होता है यह आयोजन

कोच्चि विनाले देश भर के कलाकारों को एक मंच साझा करने और प्रांतीय कला विविधता को बेहतर तरीके से जानने-समझने का अवसर प्रदान करता है। केरल सरकार द्वारा यह आयोजन हर साल किया जाता है। यह पहला मौका है जब आर्ट कॉलेज के छात्रों को आंदोलन से जड़ी बातों को कला के माध्यम से जीवंत करने का मौका मिलेगा।

कोच्चि विनाले में शामिल छात्र

- विश्वेंद्र नारायण सिंह

- चंदन कुमार

- गौरव त्रिपाठी

- संदीप कुमार

- मुकेश कुमार

- नितेश

- रामाकांत के साथ अन्य