-नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी से पास आउट हुए 76 आइएफएस

-पास आउट होने वालों में दो फॉर्नर व 22 महिला अधिकारी

-उड़ीसा कैडर के जग्यानदत्त पती को वैल परफॉर्मेस खिताब

DEHRADUN : इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकडेमी से दो साल तक कड़ी ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद देश को 7म् आइएफएस मिल गए। आईजीएनएफए से ख्0क्ख्-क्ब् बैच में दो फॉर्नर व ख्ख् महिला समेत कुल 78 ट्रेनी अधिकारी पास आउट हुए। इस खास मौके पर बेहतर परफॉर्मेस करने वाले उड़ीसा कैडर के जग्यानदत्त पती को वैल परफॉर्मेस का खिताब मिला। उनके खाते में सबसे ज्यादा छह अवॉर्ड आए। इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने नए वन अधिकारियों से उम्मीद की कि वे बेहतर फॉरेस्ट मैनेजमेंट कर इंडियन फॉरेस्ट्री को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में हेल्प करेंगे।

एफआरआई में हुआ दीक्षांत समारोह

सैटरडे को दून स्थित एफआरआई के ऑडिटोरियम में ख्0क्ख्-क्ब् बैच के दीक्षांत समारोह की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री प्रकाश जावडे़कर ने की। इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्क् ट्रेनी ऑफिसर्स (प्रशिक्षुओं) को पुरस्कारों से सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश की बड़ी आबादी युवा है। पास आउट होकर नए व फॉरेस्ट ऑफिसर्स जल्द ही कमाने संभालेंगे, तो उनके कंधों पर जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना कर रहे जंगलों के प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

आजीविका बढ़ाने के लिए भी प्रयास

इसके अलावा वे न केवल जंगलों की बेहतर रखवाली करेंगे, बल्कि वनों पर निर्भर लाखों की आबादी की आजीविका बढ़ाने के लिए भी प्रयास करेंगे। इस दौरान डायरेक्टर जनरल फॉरेस्ट व स्पेशल सेक्रेट्री डॉ। एसएस गब्र्याल ने नव अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे।

-------------

इनको मिला अवॉर्ड

क्। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बेस्ट ऑल राउंड फॉरेस्टर, केपी सागरेय श्रेष्ठ वानिकी पुरस्कार, डॉ। बीएन गांगुली अवॉर्ड, केएम तिवारी मेमोरियल, सीनियर फॉरेस्टर। -जग्यानदत्त पती-उड़ीसा।

ख्। टॉपर कोर फॉरेस्ट्री-अर्पणा-अगमुट

फ्। पी श्रीनिवास मेमोरियल-उमा रानी-प.बंगाल

ब्। संजय सिंह मेमोरियल, आरएन माथुर मेमोरियल-सनथ कुमार-उड़ीसा

भ्। हिल मेमोरियल, सुलोचना नायडू मेमोरियल-साजिद सुल्तान-जेएंडके

म्। डीसी अग्रवाल प्राइज-कल्याणी-उत्तराखंड

7. डीसी अग्रवाल प्राइज, नीलगिरी वाइल्ड लाइफ क्लब-सुमेश सोमन-तमिलनाडु

8. ईपी जी वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट, बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल दो-धीरज मित्तल-गुजरात

9. वीएस राव प्राइज-ल्हाब टी शेरिंग-भूटान

क्0.डीएच कुलकर्णी गोल्ड मेडल-वानाथी-कर्नाटक

क्क्.बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल एक-अजीत लोंगजम-मणिपुर, त्रिपुरा।