160 से भी ज्यादा जहरीले सांपों ने काटा

हम आप को एक ऐसे युवक के विषय में बताने जा रहे हैं जो हर तरह का सर्प दंश झेल सकता है। 37 वर्षीय विसकॉनसिन नेटिव को पिछले 16 सालों में 160 से भी ज्यादा सांप काट चुके हैं। नेटिव ने जो दर्द सहा है उसे कोई सोच भी नहीं सकता है। नेटिव एक शौकिया वैज्ञानिक है। नेटिव अपने शरीर में सर्प दंश के खिलाफ ऐसा इम्यूनिटी सिस्टम डेवलप करना चाहते हैं जिससे वैज्ञानिक एक ऐसा वैक्सीन तैयार कर सकें जो हर तरह के जहर को काट सकता हो। आप सोच भी नहीं सकते जिस तरह के रिस्क फ्रेड लेते हैं।

वैक्सीन तैयार करने के लिए कटवाते हैं सांपों से

वैक्सीन तैयार करने के लिए नेटिव अपनी पत्नी के साथ 20 सालों से नहीं रही रहे हैं। उनका यह समर्पण उस वैक्सीन के लिए है जिसके तैयार होने के बाद जहरीले सांप द्वारा लोगों को डसने के बाद उन्हें बचाया जा सकेगा। हाल ही में टाइपेन और ब्लेक माम्बा सांपों ने डसा था। दोनों ही सांप विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं। उन्हें दोनों सांपों ने काटा जिसके बाद भी वह सर्वाइव कर सके। सांप ने जहां काटा वहां स्क्रेच और कुछ मार्क्स के अलावा कुछ भी नहीं है। नेटिव का शरीर स्टील से बना हुआ है। जिसमें सांप का जहर असर नहीं करता है।

कई बार कोमा मे जाते-जाते बचे नेटिव

नेटिव बताते हैं कि सांप का काटना उन्हें दर्द नहीं देता है पर उनका दंश निशान जरुर छोड़ जाता है। यह सब कुछ इतना आसान भी नहीं है। फ्रेड बताते हैं कि सन् 2011 में उन्हें दो ब्लेक कोबरा सांपों ने एक साथ काटा था। जिसके बाद वो बेहोशी के कगार पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि जब पहले कोबरा ने काटा वह एक सामान्य प्रक्रिया थी पर दूसरे कोबरा के काटने पर वह कुछ दिनों के लिए कोमा में जाने की स्थिती में पहुंच गए थे। फ्रेड सांपो के जहर को बेअसर करने के लिए बनने वाले वैक्सीन के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा चुके हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk