- चकेरी के दहेली सुजानपुर में पानी भरे खेत में टूट कर गिरा कटिया का तार, करंट से किसान की मौत

KANPUR: चकेरी में सैटरडे सुबह खेतों में काम करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दो लोग उनके खेतों से गुजरने वाले केस्को की लाइन में कटिया डालते थे। सैटरडे को वही कटिया का तार टूट कर उनके पानी से भरे खेतों में गिर गया। इसी दौरान किसान खेतों में काम करने गया तो वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दहेली सुजानपुर निवासी अरविंद राजपूत (30) के घर में पत्‍‌नी रीता और दो बेटियां प्रियांशी व ईशानी हैं। पिता बाबूराम के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले मुल्ला और राजकुमार उनके खेतों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन में कटिया डालते थे। नई फसल लगाने की वजह से उनके खेतों में पानी भरा था। सैटरडे तड़के जब अरविंद खेतों में काम करने गया तो उसी कटिया के तार की वजह से उसे करंट लग गया जिससे उसने मौके पर ही दमतोड़ दिया। बाबूराम ने चकेरी थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर दी है।