-केस्को में भी लागू हुई सर्वदा योजना

- नया कनेक्शन, लोड बढ़ाना आदि हुआ आसान

KANPUR: बकाया जमा किए बगैर ही अब डिफॉल्टर्स कटे हुए कनेक्शन की जगह नया इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ले सकेंगे। उन पर बिजली के बिल के रूप में पहले से बकाया धनराशि को जोड़कर नया कनेक्शन केस्को जारी करेगा। यह धनराशि जमा करने के लिए डिफाल्टर्स को नियमानुसार इंस्टॉलमेंट्स की सुविधा भी केस्को देगा। 100 परसेंट तक सरचार्ज में रिबेट वाली ऐमनेस्टी स्कीम के बाद अब केस्को में सर्वदा योजना भी लागू की गई है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए लोग 20 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

कटियाबाज ले सकेंगे कनेक्शन

अभी तक कटियाबाजी करके घर आदि रोशन करने वालों को भी केस्को कनेक्शन देगा। इसके लिए लोगों को बकाया बिल न होने का सेल्फ डिक्लेरेशन करना होगा। नए कनेक्शन के लिए केस्को फ्री में फॉर्म भी उपलब्ध कराएगा। इसी तरह जिन परिसर पर बकाया बिल को कोर्ट में मामले लंबित है, उन परिसरों में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लिया जा सकते है। हालांकि इसके लिए लोगों को शपथ पत्र देना होगा। केस्को अफसर विवेक अग्रवाल ने बताया कि सर्वदा योजना लागू कर दी गई है। लोग 15 जून तक रजिस्ट्रेशन कराकर फायदा उठा सकते हैं।

सर्वदा योजना में होंगे ये कार्य

1- इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन रेगुलाइज कराना

2- पॉवर लोड बढ़ाना

3- कनेक्शन कैटागिरि चेंज कराना

4-मीटर से पहले डैमेज या कट केबल बदलवाना

रजिस्ट्रेशन - 15 जून तक

रजिस्ट्रेशन फीस- 50 रूपए(1 किवॉ.)

रजिस्ट्रेशन फीस-100 रूपए (2 से 4 किवॉ.)

रजिस्ट्रेशन प्वाइंट- डिवीजन, सबस्टेशन